32.1 C
Indore
Tuesday, November 5, 2024

व्यापम घोटाले के आरोपी से कांग्रेस ने किया किनारा, पार्टी में लिये जाने से मचा था हड़कंप

भोपाल : व्यापम घोटाले के आरोपी गुलाब सिंह किरार को राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल कराने वाले मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने अब किरार को कांग्रेस में लेने से ही इनकार किया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा का कहना है कि गुलाब सिंह किरार वहां ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने आए थे। उन्हें पार्टी में नहीं लिया गया है। राहुल गांधी की दो दिन की कड़ी मेहनत पर पानी फेरने के बाद कांग्रेस के नेता न केवल मुंह छिपा रहे हैं बल्कि एक दूसरे पर दोष भी मढ़ रहे हैं। उनकी इस हरकत ने राहुल सहित पूरी कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।

उल्लेखनीय है विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र के दौरे पर थे। 30 अक्टूबर को इंदौर में प्रदेश के नेताओं ने बीजेपी से जुड़े 3 नेताओं को राहुल गांधी के सामने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

इनमें तेंदूखेड़ा से बीजेपी विधायक संजय शर्मा और दतिया जिले से विधायक रहे कमलापत आर्य के अलावा मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे गुलाब सिंह किरार भी शामिल थे।

राहुल के सामने किरार को पार्टी में लिये जाने से हड़कंप मच गया। किरार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे गुलाब सिंह किरार शिवराज सिंह के करीबी तो रहे हैं, साथ में व्यापम घोटाले के आरोपी भी हैं।

किरार और उनके बेटे के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर रखा है। दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता गुलाब सिंह किरार को लेकर शिवराज पर आरोप लगाते रहे हैं। शिवराज ने गुलाब सिंह को पूरा संरक्षण भी दिया। उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी लक्ष्मीकांत शर्मा तो गिरफ्तार हुए लेकिन गुलाब सिंह वॉरंट होने के बाद भी शिवराज के साथ समाज के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे।

गुलाब सिंह किरार को पार्टी में लेने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ट्वीट करके उनके पार्टी में शामिल होने की जानकारी भी दी। लेकिन जैसे ही यह जानकारी प्रदेश के अन्य नेताओं को हुई उन्होंने विरोध किया।

इन नेताओं का कहना था कि जिस व्यक्ति के खिलाफ हम व्यापम घोटाले में मुहिम चला रहे हैं उसे पार्टी में लिए जाने से हम ही कठघरे में आ गए हैं। अब हम किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने गुलाब सिंह किरार को कांग्रेस में लिए जाने का विरोध किया। मजे की बात यह है कि गुलाब सिंह किरार को पार्टी सदस्यता देने के बाद भी राहुल गांधी व्यापम के मुद्दे पर शिवराज को घेरते नजर आए।

मामला मीडिया में आने के बाद कांग्रेस नेताओं को यह अहसास हुआ कि गुलाब सिंह किरार को लेकर उन्होंने ब्लंडर कर दिया है। इससे फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ है। खासतौर पर इससे राहुल गांधी की छवि को धक्का लगा है। उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। इसके बाद उन्होंने गुलाब किरार को लेकर मौन साध लिया।

प्रदेश प्रवक्ता शोभा ओझा ने बुधवार को कहा, ‘गुलाब सिंह किरार को पार्टी में नहीं लिया गया है।’ जब उनसे पूछा गया कि फिर व्यापम का आरोपी राहुल के मंच पर क्या कर रहा था। प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में लेने को लेकर ट्वीट क्यों किया था।

इस पर उन्होंने कहा कि हमने ट्वीट हटा लिया है। गुलाब सिंह किरार, ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने आए थे। हालांकि शोभा ओझा के पास इस बात का कोई उत्तर नहीं था कि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किरार राहुल के मंच पर कैसे पहुंचे? जहां पार्टी के बड़े नेता नही पहुंच पाए वहां व्यापम का आरोपी कैसे पहुंच गया।

इस बीच पता चला है कि खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर गुलाब सिंह किरार और कमलापत आर्य इंदौर पहुंचे थे। ग्वालियर क्षेत्र के होने के कारण वह उन्हें पार्टी में लाना चाहते थे, जबकि बीजेपी विधायक संजय शर्मा को सुरेश पचौरी लाए थे।

राहुल गांधी को किरार के बारे में कुछ नहीं बताया गया था, इसीलिए जब मीडिया में हंगामा मचा तो सबने हाथ खींच लिए।

इस मामले में राहुल गांधी की खूब जगहंसाई हो रही है। पहले पनामा पेपर्स में शिवराज के बेटे का नाम लेकर वह फंसे। फिर शिवराज के साथी व्यापम आरोपी को पार्टी में लेने पर उनका मजाक बना।

पार्टी के वरिष्ठ नेता का कहना है कि पार्टी नेताओं की अदूरदर्शिता के चलते राहुल गांधी की अब तक की मेहनत पर तो पानी फिरा ही, साथ में व्यापम को लेकर उसकी मुहिम पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐन विधानसभा चुनाव के वक्त की गई यह गलती पार्टी को बहुत भारी पड़ सकती है।

Related Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

सीएम शिंदे को लिखा पत्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा – अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र में दो दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित होना है, लेकिन इसके पहले ही उनके...

IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 आज

IND vs SL Live Streaming भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।...

पिनाराई विजयन सरकार पर फूटा त्रिशूर कैथोलिक चर्च का गुस्सा, कहा- “नए केरल का सपना सिर्फ सपना रह जाएगा”

केरल के कैथोलिक चर्च त्रिशूर सूबा ने केरल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके फैसले जनता के लिए सिर्फ मुश्कीलें खड़ी...

अभद्र टिप्पणी पर सिद्धारमैया की सफाई, कहा- ‘मेरा इरादा CM बोम्मई का अपमान करना नहीं था’

Karnataka News कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम मुझे तगारू (भेड़) और हुली (बाघ की तरह) कहते हैं...

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
136,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...