कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है।
सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान पर मोदी सरकार के रुख की भी जमकर आलोचना की।
सोनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह टालमटोल करने वाले व्यक्ति बन कर रह गए हैं। पड़ोस में सुरक्षा हालात खराब हुए हैं। पाकिस्तान पर सुसंगत नीति अपनाने की बजाए लगता है कि सरकार ने अपना मन नहीं बनाया कि उसे क्या करना है।
दर्दनाक तरीके से साफ हो चुका है कि चुनाव के दौरान किये गए मोदी के अधिकतर वादे ‘हवाबाजी’ के अलावा कुछ नहीं थे। सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार आरएसएस द्वारा निर्देशित और नियंत्रित है, जिसका एजेंडा सब जानते हैं।
Congress Working Committee extends Sonia Gandhi’s presidential term