गांधीनगर: जहां एक ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से मुलाकात पर सस्पेंस बना हुआ है, वहीं गुजरात के डेप्युटी सीएम नितिन पटेल ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। पटेल ने कहा कि गुजरात में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस आतंकियों को भी न्योता भेज सकती है। नितिन पटेल बोले, सरकार बनाने के लिए हाफिज सईद का सहारा भी ले सकती है कांग्रेस।
कांग्रेस उपाध्यक्ष की सक्रियता गुजरात में पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गई है। वह पिछले महीने भी गुजरात के दौरे पर थे। उस वक्त हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी का गुजरात में स्वागत कर कांग्रेस से हाथ मिलाने के संकेत दिए थे।
हाल ही में हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ को कुछ ऐसे फुटेज मिले जिनसे राहुल के हार्दिक पटेल से मिलने की बात सामने आ रही है। हालांकि, हार्दिक का कहना कि अगर उन्हें वह राहुल से मिले होते तो सबके सामने मिले होते।