मन्दसौर : मध्यप्रदेश के मन्दसौर में आज एक ठेकेदार द्वारा लोटन यात्रा की गई लोटन यात्रा के दौरान नगर पालिका के लोकनिर्माण सभापति ने ठेकेदार को बीच मे ही रोक दिया और ठेकेदार को समझा बुझाकर रवाना कर दिया।
मामला 6 माह पूर्व सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी मन्दसौर नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को पूरा पेमेंट नही मिलने का है जिसको लेकर ठेकेदार गणपत कई दिनों से नगर पालिका के चक्कर काट रहा था 6 माह बीत जाने के बाद भी जब ठेकेदार को पेमेंट नही मिला तो ठेकेदार आज से 5 दिन पूर्व नगर पालिका के सामने गांधी चौराहे पर धरने पर बैठ गया था और उसने गांधी चौराहे से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर तक लोटन यात्रा की चेतावनी भी दी थी चेतावनी ओर धरने के बाद नगरपालिका के कुछ ठेकेदार गणपत से चर्चा करने भी पहुचे थे और आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया था लेकिन आज जब ठेकेदार गणपत फिर से जब मन्दसौर नगर पालिका अपना बाकी पेमेंट लेने पहुचा तो उसे फिर से पेमेंट नही मिला जिससे नाराज होकर ठेकेदार ने आज मन्दसौर गांधी चौराहे से पशुपतिनाथ मंदिर तक लोटन यात्रा शुरू कर दी लेकिन इसी बीच नगर पालिका लोकनिर्माण सभपति विनोद डगवार व उनके साथी ने ठेकेदार को मन्दसौर बसस्टैंड स्थित भारत माता चौराहे पर ही रोक दिया और उसको समझा बुझा कर रवाना कर दिया ठेकेदार ।
ठेकेदार का कहना
ठेकेदार गणपत ने चर्चा के दौरान बताया कि उसने 2017 में मन्दसौर के खानपुर क्षेत्र के वार्ड न,32 में 15 लाख 69 हजार रुपये में सुलभ शौचालय निर्माण का ठेका लिया था जिसका काम उसने 27 दिसंबर 2017 को पूरा कर नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया था ओर काम पूरा करने के लिए मेने बैंक से 5 लाख रुपये का लोन भी लिया था नगर पालिका ने 15 लाख 69 हजार रुपये के काम मेसे मुझे सिर्फ 6 लाख रुपये का पेमेंट किया गया बाकी का पेमेंट अभी तक मुझे नही मिला जिससे मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कहना
वही इस मामले में जब मन्दसौर नगर पालिका अधिकारी सविता प्रधान गौड़ से बात की गई तो उनका कहा था कि ठेकेदार झूठ बोल रहा है ठेकेदार ने सुलभ सोचालय का घटिया निर्माण किया है और उसने दिवलो पर प्लास्टर भी नही किया था जिसका हमने पेमेंट काट कर उसको पेमेंट कर दिया था ।
रिपोर्ट @प्रमोद जैन