डिंडोरी: समनापुर विकासखण्ड मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर ग्राम कमको मोहनिया के कमको टोला मेें सरकारी भवन पर लगभग दो महीने से प्राइवेट ठेकेदार का कब्जा है। जहाॅ सरकारी फंड से बने स्वराज भवन पर इंदौर की डीआईपीएल कंपनी के द्वारा कमको मोहनिया रेत खदान से रेत की सप्लाई की जाती है। सरकारी भवन के संबंध पर जब रियाल्टी कार्यालय में बैठे व्यक्ति से से पूछा गया तो उसका कहना है कि पंचायत कर्मियों ने इसकी परमीसन दी है।
एक रियाल्टी से लगाते है कई ट्रिप- डम्पर मालिकों व रियाल्टी ठेकेदार की मिलीभगत से एक ही रियाल्टी से ण्क दिन में दो या तीन ट्रिप रेत ढोया जाता है एसा कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है।
क्षमता से अधिक किया जाता है लोड-
शासन के नियमों के अनुसार 6 चका डम्परों में 300 घनमीटर रेत ही लोड किया जा सकता है लेकिन दलालों के द्वारा सरकारी नियमों को दरकिनार कर अपना नियम चला रहे है। इतना ही नही 10 चका वाले डम्परो में रेत लेजाना प्रतिबंध है इसके बावजूद भी रेत ढोया जाता है।
रिपोर्ट @दीपक नामदेव