वॉशिंगटन : दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9.80 करोड़ के ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 04 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 20 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। उनके मुताबिक, देश कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है और इस वक्त मास्क पहनना भी देशभक्ति का ही प्रतीक है।
वैक्सीनेशन पर फोकस
गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बाइडेन ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेज कर दिया गया है और फिलहाल कोविड-19 से निपटना ही सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा- कड़वा सच यह है कि नागरिकों को वैक्सीनेट करने में हमें महीनों लगेंगे। जब तक हम यह काम पूरा नहीं कर पाते तब तक हमें उन उपायों को अपनाना होगा जिनसे संक्रमण कम किया जा सकता है। अगले 99 दिन में हमें मास्क लगाना होगा। यह हमारे सामने आने वाले 100 दिनों की चुनौती है। यह एक तरह की देशभक्ति ही है। मैंने एक इस बारे में एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पहले ही साइन कर दिया है। अब प्लेन, ट्रेन्स या बसों में मास्क पहनना जरूरी होगा। हम जंग जैसे हालात में हैं।
फ्रांस में अगस्त तक पूरा होगा वैक्सीनेशन
फ्रांस सरकार ने साफ कर दिया है कि इस साल अगस्त तक देश के सभी नागरिकों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। हेल्थ मिनिस्टर ओलिवर वेरन ने कहा- हम वैक्सीन की व्यवस्था कर रहे हैं। सरकार इस मामले को तेजी से आगे ले जाएगी ताकि कोई भी नागरिक परेशान न हो। इस महीने के आखिर तक हमारी कोशिश 13 लाख नागरिकों को वैक्सीनेट करने की है। फरवरी के आखिर तक यह संख्या दोगुनी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, फ्रांस में गुरुवार तक 8 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।
यूरोप में प्रतिबंध और सख्त होंगे
यूरोपीय यूनियन की कमिश्नर उर्सला वॉन डेर लिन के मुताबिक, ईयू में संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है और इसी वजह से सीमाओं से जुड़े प्रतिबंध अब और सख्त किए जाएंगे। गुरुवार को यूरोपीय यूनियन के नेताओं की मीटिंग के बाद लिन ने कहा- हमारे यहां हालात अभी बेहद मुश्किल हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम देशों के बीच लगे प्रतिबंधों को और सख्त करें। मैं देशों से अपील करती हूं कि वे देश के अंदर भी सख्ती रखें ताकि संक्रमण के स्तर को काबू किया जा सके।
100 दिन के अंदर हर देश में टीकाकरण
WHO को भरोसा है कि अगले 100 दिनों के अंदर दुनिया के हर एक देश में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। हाल ही में WHO के डायरेक्टर टेड्रोस अधानोम ने कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में सभी देश पारदर्शीता बरतेंगे। मैं अगले 100 दिनों के अंदर दुनिया के सभी देशों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू होते हुए देखना चाहता हूं।