खंडवा: कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि बुधवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार खण्डवा जिले के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। खंडवा में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गए है जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार खंडवा में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गये है उन्होंने बताया कि खण्डवा के इस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों द्वारा मार्च माह में विदेश यात्रा की गई थी, इस कारण से यह व्यक्ति पहले से ही होम क्वारेंटाइन था। होम क्वारेंटाइन के दौरान इस व्यक्ति में बुखार के लक्षण पाए जाने से इसके सेम्पल मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लेब में जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि इस कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला चिकित्सालय के कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही परिवारजनों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इस कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र का सर्वे चिकित्सा विभाग के दल द्वारा कल से किया जायेगा। साथ ही इस मरीज व उसके परिवारजनों के गत दिनों सम्पर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि इस मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर वहां बाहरी लोगों के आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए वहां की दुकानों को भी पुर्णतः बन्द रखा जाएगा। ताकि संक्रमण का खतरा न रहे ।उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नही है। कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत अभी बेहतर है।