खण्डवा :कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। तो वहीं कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मीडिया प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इतना ही नहीं संभावित प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये खण्डवा जिले में मानव संसाधन प्रबंधन समिति का गठन किया गया है।
कोविड-19 के रोकथाम हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित
कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2225990 है। कन्ट्रोल रूम का प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया को बनाया गया है। इस कन्ट्रोल रूम में 3 शिफ्टों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह नियंत्रण कक्ष 14 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग में मीडिया प्रकोष्ठ गठित
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मीडिया प्रकोष्ठ गठित किया गया है, स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी श्री व्ही.एस. मण्डलोई इसके प्रभारी रहेंगे। इनके सहयोग के लिए उप जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती लीला मंडलेकर व श्रीमती उषा जुगतावत को भी इस प्रकोष्ठ में पदस्थ किया गया है। इस प्रकोष्ठ में सिनेमा ऑपरेटर अजीज खान व गोपालदास गंगराडे को भी शामिल किया गया है।
कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु मानव संसाधन प्रबंधन समिति गठित
कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये खण्डवा जिले में मानव संसाधन प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर कु. आरती सिंह, प्रबंधक जिला ई गवर्नेस अनिल चंदेल एवं उपायुक्त नगर पालिका निगम पी.के. सुमन रहेंगे। इस समिति द्वारा कोविड-19 हेतु जिले में मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु क्रय समिति गठित
कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये खण्डवा जिले में क्रय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डोंगर सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पी.एस. झानिया, जिला कोषालय अधिकारी एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र टी.आर. रावत शामिल है। इस समिति द्वारा कोविड-19 हेतु जिले में सभी क्रय संबंधी कार्यवाही की जायेगी।