रेल मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन के बाद ट्रेनें चलने और उनमें विभिन्न तरह के प्रोटोकॉल का पालन होने की खबरें मीडिया में आ रही हैं। मीडिया में एक तारीख से शुरू होने वाली ट्रेनों का उल्लेख भी किया जा रहा है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे मामलों को सार्वजनिक करने से पहले परिपक्व रिपोर्टिंग की जरूरत है। अनावश्यक अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए। रेलवे ने लॉकडाउन के बाद ट्रेनें चलने का खंडन किया है।
नई दिल्लीः देश में संपूर्ण लॉकडाउन का आज 17वां दिन है। लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज राजस्थान में 26, गुजरात के वडोदरा में 21, मध्यप्रदेश में 14, महाराष्ट्र में 16, कर्नाटक में 10 और बिहार में दो नए मामले आए हैं जबकि असम में पहली मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इसमें 5709 सक्रिय हैं, 504 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 199 लोगों की मौत हो गई है।
दादर (मुंबई) के सुश्रुषा अस्पताल में दो नर्सों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल की सभी नर्सों को अस्पताल में ही क्वारंटीन किया गया है। बीएमसी ने अस्पताल से कहा है कि वह किसी भी नए मरीज को भर्ती ना करे और 48 घंटों में अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को छुट्टी दे दें। सुश्रुषा अस्पताल को क्वारंटीन की गईं सभी नर्सों का टेस्ट कराने को कहा गया हैं। टेस्ट के नतीजे आने के बाद बीएमसी इन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने पर फैसला लेगा।
Shushrusha Hospital has also been asked to get all quarantined nurses tested, BMC will take a call on shifting these nurses to some other hospital once their test results come: BMC #COVID19 https://t.co/VkD0uwLW8v
— ANI (@ANI) April 10, 2020
रांची पुलिस ने तब्लीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों समेत 18 लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में वीजा कानून के उल्लंघन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के उल्लंघन की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि रांची की हिंदपीढ़ी पुलिस ने छह स्थानीय लोगों के साथ इन विदेशी नागरिकों को 30 मार्च को यहां बड़ी मस्जिद से हिरासत में लेकर क्वारंटीन में भेजा था और बाद में इनमें से ही मलेशिया की एक 22 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। यह झारखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, 271, द फॉरेनर्स एक्ट1946 की धारा 13/14(बी)(सी), और द नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा, इनमें अधिकतर गैरजमानती धाराएं हैं।
रेल मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन के बाद ट्रेनें चलने और उनमें विभिन्न तरह के प्रोटोकॉल का पालन होने की खबरें मीडिया में आ रही हैं। मीडिया में एक तारीख से शुरू होने वाली ट्रेनों का उल्लेख भी किया जा रहा है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे मामलों को सार्वजनिक करने से पहले परिपक्व रिपोर्टिंग की जरूरत है। अनावश्यक अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए। रेलवे ने लॉकडाउन के बाद ट्रेनें चलने का खंडन किया है।
There are media reports on protocols etc of prospective travellers by trains.They have also been mentioning number of trains starting from a date. Final decision yet to be taken&pre mature reporting leading to unnecessary speculation in public in such times: Ministry of Railways pic.twitter.com/ifQVDuDEUF
— ANI (@ANI) April 10, 2020
दिल्ली एम्स के डॉक्टर चंद्रकांत पांडव ने बताया कि दुनिया के तमाम मेडिकल संस्थानों ने रिपोर्ट दी है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि कुत्ते और बिल्ली कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं या फैला सकते हैं। सोशल मीडिया के जरिए लोग गलत जानकारी फैला रहे हैं।
All medical institutes in the world have stated that there is no evidence that dogs&cats are transmitting or are being affected by #COVID19. Through social media,many people are disseminating wrong information: Dr Chandrakant Pandav,Head,Centre for Community Medicine, AIIMS Delhi pic.twitter.com/Qg1i9iy92U
— ANI (@ANI) April 10, 2020
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना वायरस की जांच के लिए ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) की जांच की जाने वाली क्षय रोग परीक्षण मशीन (TrueNat) को मान्यता दे दी है। यानि अब टीबी की जांच करने वाली मशीन से कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी।
Indian Council of Medical Research (ICMR) validates TrueNat- a tuberculosis testing machine for #COVID19 screening tests. pic.twitter.com/nJCkVrRoOO
— ANI (@ANI) April 10, 2020