कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए असम के 30 वर्षीय प्रवासी कामगार ने शनिवार तड़के अपना गला कथित तौर पर काट लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वह शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया था और उसका महाराष्ट्र के अकोला शहर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
नई दिल्लीः मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब राज्य के सभी विधायक, विधायक निधि का उपयोग अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव में कर सकते हैं। स्थानीय क्षेत्र में विकास के लिए दिए जाने वाले फंड को इंफ्रा-रेड थर्मामीटर, पीपीई किट, कोरोना वायरस टेस्टिंग किट, आईसीयू वेंटिलेटर्स, फेस मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर को खरीदने और निर्वाचन क्षेत्र में आइसोलेशन/ क्वारंटीन वार्ड तैयार करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Madhya Pradesh govt allows MLAs to use Local Area Development Fund for purchase of infra-red thermometers, personal protection equipment kits, #COVID19 testing kits, ICU ventilators, face masks, gloves, sanitizers&for setting up of isolation/quarantine wards in their constituency
— ANI (@ANI) April 11, 2020
मुंबई के धारावी में आज एक 80 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुजुर्ग का इलाजा कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा था। इसी के साथ धारावी में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने इसकी पुष्टि की है। इसी के साथ धारावी में बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। 150 डॉक्टरों की टीम धारावी पहुंची है।
Death toll due to #COVID19 in Dharavi rises to 4 after an 80-year-old man died at Kasturba Hospital: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Mumbai pic.twitter.com/5dN6OAhpQN
— ANI (@ANI) April 11, 2020
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध- पंकज पटेल
दवा कंपनी जायडस केडिला के सीईओ पंकज पटेल ने बताया कि फार्मास्युटिकल उद्योग ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) के उत्पादन में काफी वृद्धि की है। इस महीने उद्योग द्वारा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 20 करोड़ टैबलेट का उत्पादन किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे पास हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है, न केवल घरेलू बाजार के लिए, बल्कि जरूरत पड़ने पर हम दुनिया को आपूर्ति करने में सक्षम होंगे। मेरी कंपनी अगले महीने 15 करोड़ टैबलेट के बराबर 30 टन सक्रिय फार्मास्यूटिकल संघटक (एपीआई) का उत्पादन करेगी।
We have sufficient stock available, not only for domestic market, but we would be able to supply to the world if need arises. My company will produce 30 tonnes of Active Pharmaceutical Ingredient (API) equivalent to 15 crore tablets next month: Pankaj Patel, CEO of Zydus Cadila https://t.co/NlsZZPH5Mn
— ANI (@ANI) April 11, 2020
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए असम के 30 वर्षीय प्रवासी कामगार ने शनिवार तड़के अपना गला कथित तौर पर काट लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वह शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया था और उसका महाराष्ट्र के अकोला शहर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि असम के नगांव जिले के प्रवासी मजदूर को सात अप्रैल को जीएमसीएच के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था।अधिकारियों ने बताया कि अभी तक अकोला जिले में 13 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
एनडीआरएफ ने कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में बिहार के सात जिलों में 15 उप टीम की तैनाती की है। पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने शनिवार को बताया कि बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अनुरोध पर प्रदेश के सात जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा, गया, मुंगेर, पटना और नालंदा में कुल 15 उप टीम की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उप टीम में छह बचावकर्मी शामिल हैं जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सामग्रियों से लैस हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में सात, पटना, गया एवं बेगुसराय में पांच-पांच, गोपालगंज में तीन, नालंदा में दो और सारण, लखीसराय, भागलपुर एवं नवादा में एक-एक मामले सामने में आए हैं।
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में शुक्रवार शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के सात नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 214 हो गई है। जिनमें से 37 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और छह लोगों की मौत हो गई है।