महाराष्ट्र में कल एक 65 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। यह व्यक्ति दुबई का था जिसका कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा था।भारत में अबतक इसके 468 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। कुछ जगहों पर लापरवाही की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है।
नई दिल्लीः भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। भारत में अबतक इसके 468 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। कुछ जगहों पर लापरवाही की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है।महाराष्ट्र में कल एक 65 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। यह व्यक्ति दुबई का था जिसका कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा था।
ऐक्टर रजनीकांत ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बंद का सामना कर रहे फिल्म एंप्लॉयीज फेडरेशन के साउथ इंडिया यूनियन वर्कर्स को 50 लाख रूपये की मदद दी।
Actor Rajinikanth has donated Rs 50 lakhs to Film Employees Federation of South India Union workers who are facing shutdown due to #Coronavirus outbreak. (file pic) pic.twitter.com/be4zjq4BCf
— ANI (@ANI) March 24, 2020
लद्दाख में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से ठीक हुए। लद्दाख में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 11 है।
Two patients who tested positive for #COVID19 in Ladakh have been completely cured. Total positive cases in Ladakh is 11 now.
— ANI (@ANI) March 24, 2020
कोरोना के मामले भारत में आज भी बढ़ रहे हैं। मुंबई के अस्पताल में भर्ती सऊदी से आए एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना का एक नया केस मिला है। शामली में यह पहला केस है। जानकारी के मुताबिक यह शख्स हाल ही में सऊदी से लौटा था। पुलिस ने शामली को लॉकडाउन कर दिया है।
कोरोना के खतरे के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।
Chief Minister Yogi Adityanath holds meeting via conference with health officials in the state. #Coronavirus pic.twitter.com/OLG277Cmic
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2020
कोरोना के खतरे को देखते हुए अब तक यूपी के 18 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। यूपी के शामली में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। पूरे जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया।
दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स आज दोपहर 3:30 बजे सीएम के आवास पर बैठक करेगी।
Delhi: Special Task Force constituted by CM Arvind Kejriwal will hold a meeting today at 3:30 pm at CM’s residence, to discuss the steps taken till now to control the spread of #COVID19. Top officials of the concerned departments will be also present in the meeting.
— ANI (@ANI) March 24, 2020
महाराष्ट्र में कल एक 65 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। यह व्यक्ति दुबई का था जिसका कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा था।
Maharashtra: A 65-year-old Coronavirus patient from UAE passed away in Mumbai yesterday. He was admitted in Kasturba Hospital. https://t.co/PSz1nXNavV
— ANI (@ANI) March 24, 2020