खंडवा : कोरोनावायरस को लेकर पूरा देश लॉक डाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रत्येक देशवासी से अपील की है कि वह कोरोना से लड़ाई की जंग में अपने घर में ही रह कर अपना भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें और देशवासियों के भी स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद करें ।किशोर कुमार की नगरी खंडवा में एक गायक ने गाना गा कर प्रधानमंत्री की इस अपील को अपने तरीके से आगे बढ़ाया हैं। खंडवा के स्थानीय गायक योगेश मीणा ने कोरोना से बचाव और लोगों को जागृत करने के लिए गीतों के माध्यम से प्रधानमंत्री की अपील को आगे बढ़ाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
खंडवा के रहने वाले योगेश मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घर में ही रहने की अपील को अपने अंदाज में गाकर लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने घरों में ही रहे स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें । समय-समय पर अपने हाथों को साफ करें और उन लोगों की मदद करें जो देश को बचाने के लिए अपने घरों से बाहर हैं । डॉक्टर नर्स पुलिसकर्मी सफाई कर्मी और ऐसे लोग जो कोरोना से लड़ने के लिए अपने जीवन को दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं उन सबको हम घर में रहकर मदद कर सकते हैं ।क्योंकि यह घड़ी पूरे विश्व में संकट की घड़ी है ऐसे में हम लोगों को एकजुट होकर अपने घरों में ही रहना है ताकि हम कोरोना को हरा सके। योगेश ने बेहतर अंदाज में गाकर इस अपील को उन लोगों तक पहुंचाया है। उनकी इस अपील का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उसे सराहा भी रहे हैं । हम भी आपसे अपील करते हैं कि अपने घरों में ही रह कर कोरोना की इस जंग में अपना योगदान दें ताकि हम स्वस्थ रहकर देश की सेवा कर सके। बहुत से लोग अब इस वायरल गीत की रिंग टोन अपने मोबाईल में रख रहे हैं ताकि लोग इसको सुकर जागृत हो सकें।