मुंबई – मुंबई खार पूर्व गोलीबार एस आर ए प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के लिए स्थानीय झोपड़पट्टी रहिवासियों ने शिवालिक वेंचर्स को चुना है। वहीँ एक शिकायतकर्ता कमलाकर शेनॉय ने सी टी एस प्लाट न : 13 को डिफेन्स लैण्ड बताते हुए बान्द्रा न्यायलय में शिकायत की थी जिसके आधार पर न्यायलय ने निर्मल नगर पुलिस को शिवालिक वेंचर और अन्य के विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
ज्ञात हो की खार पूर्व और सांताक्रुज पूर्व के बीच में मुंबई के डेवलपर्स शिवालिक वेंचर्स का नाम कौन नहीं जनता है। मुंबई में झोपड़पट्टी के ये एक बहुत बड़ा हिस्सा है जिसका विकास कार्य करने के लिए गोलीबार एस आर ए प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य हेतु स्थानीय झोपड़पट्टी रहिवासियों ने शिवालिक वेंचर्स को चुना है।कई जगहों पर निर्माण कार्य किया गया। जिसमे शिवालिक वेंचर्स ने सी टी एस प्लाट न : 13 जो की एक डिफेन्स लैण्ड इस जगह पर भी निर्माण कार्य को अंजाम दे दिया है। इस मामले में शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता कमलाकर शेनॉय ने सी टी एस प्लाट न : 13 को डिफेन्स लैण्ड बताते हुए बान्द्रा न्यायलय में शिकायत की थी। इसके सन्दर्भ में बान्द्रा ३२ नंबर न्यायालय ने शिकायतकर्ता कमलाकर शेनॉय की अर्जी के आधार पर न्यायाधीश जी आर तोर ने शिवालिक वेंचर्स और अन्य लोगों पर सी आर पी सी 156 ( 3 ) के तहत निर्मल नगर पुलिस थाने को इनके विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में जब वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर जाँबवडेकर से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया की बान्द्रा ३२ नंबर न्यायालय से आदेश की प्रति हमे मिली है आगे की कार्यवाई अतिशीघ्र ही की जाएगी।