Covid News India: भारतीय सेना ने जारी की एडवाइजरी, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह
Latest News चीन, जापान समेत कई देशों में ओमिक्रोन का नया वैरिएंट BF-7 से कोहराम मचा हुआ है। कोरोना को देखते हुए भारत ने भी तैयारी की हुई है। राज्य सरकारें भी इसको लेकर अलर्ट हो गई हैं। उधर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान कोरोना को लेकर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
HighLightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक करेंगे।
पीएम मोदी ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने, मास्क पहनने, टेस्टिंग बढ़ाने और सतर्कता डोज के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने लोगों को सार्वजनिक समारोहों, अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह दी है।
Coronavirus Update: चीन में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट BF-7 से हाहाकार मचा हुआ है। चीन में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट है। राज्य सरकारें इसको लेकर रणनीति बना रही है। उधर, पीएम मोदी ने महामारी को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पीएम ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। मोदी ने इस बैठक में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने और इससे निपटने के लिए ढांचे को पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कोरोना को लेकर हाई लेवल बैठक की थी। बैठक में बताया गया कि अन्य देशों के मुकाबले, भारत में कोरोना वायरस के केस काफी कम हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने किया बूस्टर डोज सेंटर का निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बूस्टर डोज सेंटर का निरीक्षण किया और उन सभी को डोज देने के आदेश दिए जिन्हें बूस्टर डोज नहीं मिली है।
सार्वजनिक जगहों पर बढ़ाई निगरानी: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है। केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार कल से यात्रियों की रैंडम आरटीपीसीआर जांच के लिए कोयम्बटूर, चेन्नई, त्रिची, मदुरै जैसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।
Tamilnadu में नए दिशा-निर्देश जारी
विश्व में कोरोना के मामलों में इजाफे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस बीच कोयंबटूर हवाई अड्डे पर यात्री मास्क पहने नजर आए। हवाई अड्डे पर यात्रियों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है।
केंद्र की गाइडलाइंस के बाद IGI एयरपोर्ट पर यात्री मास्क पहने दिखे
केंद्र द्वारा कोविड गाइडलाइंस जारी होने के बाद आज IGI एयरपोर्ट पर कुछ यात्री मास्क पहने नजर आए। एक यात्री श्रीजिता ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन हमारे लिए ही हैं और हमें सावधानियां बरतनी चाहिए।