पटना- गौरक्षा के नाम पर देश में होने वाले फसाद को लेकर अपनी सरकार की आलोचना का सामना करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरक्षा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गौरक्षा के नाम पर कुछ लोगों ने अपनी दुकान खोल रखी है। उन्होंने कहा कि ये दिखाने को गौरक्षा करते हैं और इनका असली काम कुछ और होता है।
इस मुद्दे पर अब लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट भी किया है। लेकिन उनके ट्वीट पर लोगों ने उनका भी मजाक उड़ाया। लालू ने यह ट्वीट किया, ‘यह सत्य की विजय और पाखंड की पराजय है। लगता है मेरे द्वारा दो दिन पहले कही गई बात मोदी जी को अच्छे से समझ आ गयी कि गाय दूध देती है, वोट नहीं’
प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए बयान के बाद आरजेडी के राष्ट्रिय अध्यक्ष लालू यादव ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि सभी गौरक्षा दल के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी और संघ के ही लोग है। प्रधानमंत्री अपने लोग को ही फर्जी बता रहे है। पहले मोदी भाजपा शासित राज्यो के मुख्यमंत्री को कार्रवाई करने को कहे। देखे नही गुजरात में कैसे गौरक्षा दल के लोगो ने दलित की पिटाई की। साथ ही लालू ने खुद को गौसेवक भी बताया। इसके अलावा लालू ने कहा की बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही रह गया है जो वादा जनता से किये थे उसको भी पूरा नही कर रही है। देश को कॉमिनलाइज करना चाहती है इनका नाश का घड़ी आ गया है।
बता दें कि ऊना में दलितों की पिटाई और राजस्थान की गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाउनटॉल मीटिंग में ‘गाय के नाम पर हो सियासत’ पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि कथित गौ रक्षकों की हरकतों से मुझे बहुत गुस्सा आता है। ये रात में अपराधी होते हैं और दिन में गौ रक्षक बन जाते हैं। कथित गौ रक्षकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी के बाद हिंदू महासभा ‘प्रधानसेवक’ के खिलाफ खड़ी हो गई है। [एजेंसी]