नई दिल्ली: सीपीआई सांसद बिनॉय बिस्वाम ने खुले में शौंच के दावे को चुनौती देते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है। बिस्वाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्वी भारत की यात्रा ट्रेन से करनी चाहिए, फिर वह देख पाएंगे कि कितने लोग देश में खुले में शौंच कर रहे हैं। दरअसल मध्य प्रदेश में खुले में शौंच करने की वजह से दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सीपीआई सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिस्वाम ने एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से दो दिन पहले जिस तरह से दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, इसकी जांच होनी चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी को अपने भाषण में इसका जिक्र करना चाहिए। इस पत्र में सांसद ने लिखा है कि 2 अक्टूबर को आप देश को खुले में शौंच से मुक्त होने का ऐलान करेंगे। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप पूर्वी भारत को जाने वाली किसी भी ट्रेन में सुबह सफर करिए, आपको सच्चाई का पता चल जाएगा, ऐसे में इस घोषणा का क्या फायदा।
गौरतलब है कि दो बच्चों की मध्य प्रदेश में भावखेड़ी गांव में खुले में शौंच कीक वजह से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बिस्वाम ने अपने पत्र में लिखा है कि हमारा सिस्टम इन आरोपी दलित बच्चों की हत्या को रोक नहीं सका। ये लोग खुले में शौंच के लिए मजबूर थे, क्योंकि उनके घर में शौचालय नहीं है। इन बच्चों को स्कूल में अन्य बच्चों के साथ बैठने तक नहीं दिया जाता था। यही नहीं उन्हें कुएं से पानी तक निकालने की इजाजत नहीं थी और अब उनकी हत्या कर दी गई।
बिस्वाम ने लिखा है कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गरीब और पिछड़ी जाति के लोगों के आंसू पोछना चाहते थे। अगर प्रधानमंत्री सच में इन परिवारों के दुख को समझते हैं तो उनके लिए कुछ शब्द जरूर कहने चाहिए। बिस्वाम ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इन दोनों बच्चों का अपने भाषण में जिक्र करके पीएम मोदी अपने भाषण में एक और उपलब्धि हासिल करेंगे।