क्या आप भी खुद की अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है? फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं ये वो एक सवाल है जो आप के मन में अक्सर आता होगा तो आज यह हम आपको बताने जा रहे है वेबसाइट बनाने की विधि और वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया जिसके जरिये आप बड़ी ही आसानी से अपनी खुद की वेबसाइट बना स्केंगे वो भी फ्री में, तो आगे बढ़ते है वेबसाइट बनाने के तरीको की ओर
आजकल कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से आप आराम से पैसा कमा सकते हैं जैसे की आप इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाएं, एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं , गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं , गूगल से पैसे कैसे कमाये भी सीख सकते हैं व अपने लिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
ब्लॉगर एक गूगल की फ्री सर्विस है जन्हा पर आप फ्री वेबसाइट बना सकते है .लेकिन फ्री वेबसाइट में आपको ब्लॉगर वेबसाइट का डोमेन [ http://tezreporter.blogspot.in/ ] मिलेगा अगर आप चाहते हो की आप का डोमेन www.teznews.com की तरह होना चाहिए तो डोमेन आपको खरीदना पड़ेगा . डोमेन आपको 100 रूपए से लेकर 500 रूपए तक खरीद सकते है . BigRock से आप 99 रूपए में खरीद सकते है सिर्फ न्यू अकाउंट से और Godaddy से 125 रूपए में खरीद सकते है .लेकिन याद रखे की सिर्फ न्यू अकाउंट पर ही आप सस्ता डोमेन खरीद सकते है
अब आपको पास अपनी वेबसाइट का डोमेन है .लेकिन इसे होस्टिंग की जरूरत है .अगर आप फ्री होस्टिंग लेकर वेबसाइट बनाओगे तो आपको बाद में दिअक्त होगी जब आपके विजिटर ज्यादा होंगे लेकिन आपकी वेबसाइट बढ़िया बन जाएगी .अगर आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनोगे तो आपको विजिटर ज्यादा होने पर भी दिकत नहीं होगी लेकिन आपकी वेबसाइट ज्यादा बढ़िया नहीं बनेगी .अगर आप अभी फ्री में चल कर बाद में पैसे लगा सकते है तो आप फ्री होस्टिंग ले ,अगर आप हमेशा फ्री में चलाना चाहते है तो ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाये .
आपकी फ्री ब्लॉगर की वेबसाइट बन गयी है .लेकिन आपकी वेबसाइट अभी आपके डोमेन पर सेट करनी पड़ेगी.इसके लिए आप को डोमेन खरीदना पड़ेगा . तो आप Godaddy से डोमेन खरीद सकते है (Godaddy से डोमेन कैसे ख़रीदे ) .क्यूंकि Godaddy पर डोमेन आसानी से ब्लॉगर पर सेट कर सकते है .तो सबसे पहले आप डोमेन ख़रीदे .और अगर आप किसी दूसरी कंपनी से खरीदना चाहते है तो वंहा से फिर खरीद सकते है सभी वेबसाइट से डोमेन खरीदने का तरीका एक जैसा ही है .
देखे लर्निंग पॉइंट का ये विडियो