मुंबई : मुंबई पुलिस ने क्रिकेट वर्ल्डकप की सट्टेबाजी कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जानकारी अनुसार जुहू के एक 5 सितारा होटल में क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है।
जुहू के होटल सन एंड सैंड में वल्र्ड कप क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो सटोरियों को जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सटोरियों के पास से दो लैपटॉप, 24 मोबाइल, 44 हजार 670 रुपए नगद सहित कनेक्टर बॉक्स बरामद किया गया है।
जुहू पुलिस ने होटल से सट्टेबाज धर्मराज भाई और अमरीश ब्रह्मभट्ट को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस को होटल में सट्टेबाजी की सूचना मुखबिर से मिली थी। आरोपी भारत-वेस्टइंडीज मैच पर सट्टा लगा रहे थे।
वर्ल्ड कप मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए माटुंगा पुलिस ने बुक्की मीकिन शहा (33 ), उसका साथीदार मनीष सींग (31 ) और प्रकाश बनकर (३२ ) को गिरफ्तार किया था | वर्ल्ड कप के ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड मैच पर सट्टा लगा रहे थे |
इस दौरान पुलिस ने वंहा से भायखला पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर खरमोटे (34 ) को भी गिरफ्तार किया था | इसके लिए पुलिस ने खरमोटे को भी गिरफ्तार कर लिया |
चारो को कोर्ट में पेश किए जाने पर जमानत पर रिहा कर दिया गया था | इस मामले में गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त ने ज्ञानेश्वर खरमोटे को निलंबित कर दिया DEMO PIC