वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। मुंबई में कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं की बैठक के बाद 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के लिए इंडियन टीम का ऐलान किया गया।
टीम में नवदीप सैनी को पहली बार मौका मिला है, उन्हें वनडे और टी20 टीम में चुना गया है। वहीं टी20 टीम में लेग स्पिनर राहुल चाहर नया चेहरा हैं। वो टी20 टीम में अपने भाई दीपक चाहर के साथ खेलते दिखेंगे।
श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। वहीं दिनेश कार्तिक को वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिली है।
आपको बता दें वेस्टइंडीज दौरे के लिए हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, वहीं बुमराह को वनडे, टी20 में आराम दिया गया है और वो टेस्ट सीरीज में खेलेंगे।
शिखर धवन की चोट के बाद वनडे और टी20 टीम में वापसी हुई है, वहीं टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा की डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आपको बता दें टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू होगा।
वनडे टीम
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।
टेस्ट टीम
मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा।
टी20 टीम
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
दौरे का आगाज टी-20 सीरीज से होगा, इसके बाद वनडे सीरीज 8 अगस्त से शुरू होगी। 22 अगस्त से पहला टेस्ट शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 30 अगस्त को खेला जाएगा।