टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शादी की पहली सालगिरह धूमधाम के साथ मनाई। अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में परिजनों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में केक काटकर जश्न मनाया। दोपहर में गांव के लोगों के लिए दावत का इंतजाम भी किया गया था।
गांव सहसपुर अलीनगर निवासी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सात अप्रैल 2014 को कोलकाता निवासी हुस्नजहां से निकाह किया था। उसके बाद जून 2014 में वलीमा कर शादी सार्वजनिक की थी। इन दिनों मोहम्मद शमी अपने गांव आए हुए हैं। लिहाजा मंगलवार को उन्होंने शादी की सालगिरह धूमधाम के साथ मनाई। कार्यक्रम पूरी तरह से सार्वजनिक रखा गया था।
दिन में गांव के लोगों के लिए दावत का इंतजाम किया गया था, जबकि शाम को जिलाधिकारी वेद प्रकाश के साथ डीएम मुरादाबाद, एसपी पूनम समेत कई अधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य लोग व रिश्तेदार भी सालगिरह के कार्यक्रम में शरीक हुए। रात दस बजे शमी व उनकी पत्नी ने केक काटा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी। शमी के वालिद तौसीफ अहमद व वालिदा अंजुम आरा ने बेटे व बहू को दुआओं से नवाजा। देर रात तक सालगिरह का कार्यक्रम चला।
Photo – Mohammed Shami | Facebook