रायपुर- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा इलाके में शुक्रवार सुबह हुए एक आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए भद्राचलम भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक कोंटा थाना क्षेत्र के इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 2 डिप्टी कमांडेंट सहित 5 जवान घायल हो गए।
आईईडी ब्लास्ट कोंटा के मुरलीगुडा और बंडा के बीच बनाई जा रही सड़क के किनारे हुआ। जवान कंस्ट्रक्शन वर्क की सुरक्षा में लगे हुए थे। बताया जा रहा है ! नक्सलियों ने पहले से ही जहां-तहां आईईडी लगा रखी थी, उसी में प्रेशर पड़ने से ब्लास्ट हुआ।
सभी जवान सीआरपीएफ के 217वीं बटालियन से हैं। घायलों में डिप्टी कमांडर श्याम निवास समेत दो प्रधान आरक्षक- प्रभात त्रिपाठी और रंगा राघवन शामिल हैं। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह सभी सीआरपीएफ के जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा कर रहे थे।
CRPF 5 Jawan Injured in Blast in Chhattisgarh’s Sukma District