नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान ‘फानी’ (Cyclone Fani) के चलते गोएयर की भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सभी उड़ाने 3 मई को रद्द रहेगीं। तूफान को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद ये फैसला लिया गया है। वहीं फानी के भयंकर रूप को देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने सभी एयरलाइंस से राहत और बचाव के कामों के लिए तैयार रहने की गुजारिश की है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम स्थापितकर दिए गए हैं और जरूरत पड़ने पर हवाई रास्ते से राहत पहुंचाई जाएगी
एनडीआरएफ ने तूफान फानी से निपटने के लिए तटीय इलाकों के साथ साथ, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के बाढ़ आने की आशंका वाले इलाकों में राहत एवं बचाव के लिए अपनी 54 टीमें तैयार रखीं हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए नौसेना, वायुसेना, सेना और तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स(ओडीआएएएफ) और दमकल जवानों को प्रशासन की मदद के लिए संवेदनशीन क्षेत्रों में भेजा गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को फानी से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की है। इस बैठक में तेजी से बढ़ रहे खतरे की समीक्षा करने के बाद, पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहें और आवश्यकतानुसार राहत कार्यों के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
विकराल चक्रवाती तूफान ‘फानी’ के कारण देश के कई हिस्से हाई अलर्ट पर हैं। फानी चक्रवात के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के 19 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बुधवार को 103 में से 22 ट्रेनें रद्द कर दीं। गुरुवार को भी तटीय जिलों में रेल सेवाएं बाधित हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने दक्षिण भारतीय राज्यों और असम के बीच चलने वाली छह ट्रेनों को गुरुवार को रद्द कर दिया