लखनऊ- नोएडा के बिहासड़ा गांव में हुए हत्याकाण्ड पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अखलाक को अखिलेश यादव की पूर्व नियोजित रणनीति के तहत मारा गया है।
उन्होंने कहा कि वो इस बात पर यकीन ही नहीं कर सकते कि यह एक स्वाभाविक घटना है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा लगातार इसी प्रयास में है कि समाज में दूरिया बन जाएं और जब दूरियां बन जाएंगी तो उन्हें ही लाभ होगा।
इंटरव्यू में अखिलेश लव जिहाद, घरवापसी और मुजफ्फरनगर के कांठ में हुए दंगों की चर्चा करते हुए कहा कि संप्रादायिक तनाव से केवल भारतीय जनता पार्टी को होता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जो अभी रिपोर्ट सौंपी गई है वह प्राथमिक रिपोर्ट है अभी आगे और जांच हो रही है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि उत्तर प्रदेश में विकास की बंहस हो सके और जनता का ध्यान मुद्दों से हटा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि दादरी की बात पूरी दुनिया में छिड़ जाए और भाजपा नेतृत्व को न पता हो,ऐसा नहीं हो सकता उन्हें जरुर पता होगा क्योंकि सबसे ज्यादा लोकसभा के सांसद उनके जीते हैं। उनके पास हर चीज के लिए रणनीति होती है।