डिंडोरी: डिंडोरी जिला पुलिस टीम ने एक शातिर आरोपी समीर खान पिता निजामुद्दीन को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चौकी अमरपुर थाना समनापुर में अपराध क्रमांक 246/19 धारा 363′ 366 (क), 370 ताहि धारा 3(2)5 (क) एससी/ एसटी एक्ट कायम किया गया था। मामला समनापुर थाना के अंतर्गत अमरपुर चौकी का है जहां 2 जुलाई को पीड़ित पिता ने अपनी नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपियों के पास से नाबालिग बच्चियों को मंडला से बरामद किया था ।
पूरे मामले में मुख्य सरगना समीर खान नाम का व्यक्ति था जो मूलतः ग्राम भकुरहर थाना बैरगनिया जिला सीतामढ़ी (बिहार )का निवासी बताया जाता है। आरोपी इस पूरे काम को अंजाम अपने डब्ल्यू जेड 41 (सी ) नारायणा गांव, साउथ वेस्ट दिल्ली स्थित ऑफिस से देता था। आरोपी समीर खान पर 10000 का इनाम पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया था ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी घटना के बाद पिछले 5 माह से फरार चल रहा था और पुलिस को चकमा देकर बार-बार अपना स्थान बदल रहा था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एम ,एल सोलंकी ने आरोपी समीर खान की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे।
आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस टीम दिल्ली पहुंची जहां से ज्ञात हुआ कि आरोपी जबलपुर मैं हो सकता है जिसका पता तलाश करते हुए 24/11/ 2019 को जबलपुर से गिरफ्तार किया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसडीओपी लोकेश मार्को शहपुरा, संजय सोनवानी चौकी प्रभारीअमरपुर , अरुण पटेल सहायक उपनिरीक्षक, अतुल हरदा प्रधान आरक्षक ,चंद्रशेखर चौबे प्रधान आरक्षक, अंकित मिश्रा आरक्षक, प्रदीप सिंह आरक्षक, दिनेश आरक्षक, अभिमन्यु वर्मा आरक्षक की भूमिका सराहनीय रही।
पिछले 5 माह से जिला पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। टीम ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करते हुए 24 नवंबर को उसे जबलपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी पर 10000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
@दीपक नामदेव