रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी चौबीसों घंटे जेड प्लस सिक्योरिटी कवर में रहते हैं। गुरुवार को उनके मुंबई स्थित बंगले ‘एंटीलिया’ से करीब 400 मीटर दूर एक संदिग्ध कार खड़ी मिली। शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो भीतर जिलेटिन (विस्फोटक पदार्थ) की 20 छड़ें मिलीं। एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली जिसमें पूरे अंबानी परिवार को जान से मारने की बात कही गई है। अंबानी साउथ मुंबई के जिस इलाके में रहते हैं, वहां एक से एक नामी हस्तियों का आशियाना है। उनका अपना बंगला भी किसी किले से कम नहीं जहां प्राइवेट सिक्योटी गार्ड्स हमेशा तैनात रहते हैं। आइए जानते हैं देश के सबसे रईस आदमी की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है।
अंबानी के साथ चलता है 55 सुरक्षाकर्मियों का घेरा
मुकेश अंबानी को Z+ सिक्योरिटी कवर मिला हुआ है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सुरक्षा घेरा है। यह सिक्योरिटी कवर कितना अहम है, इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि अबतक केवल 17 लोगों को ही Z+ सिक्योरिटी दी गई है। इसके तहत मुकेश अंबानी की सुरक्षा में 55 हाईली-ट्रेन्ड सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं। इस कवर में कम से कम 10 कमांडोज नैशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) के होते हैं। सारे सुरक्षाकर्मी मार्शल आर्ट्स में ट्रेन्ड होते हैं। उनके पास घातक MP5 गन होती है और एक से बढ़कर एक कम्युनिकेशन और सिक्योरिटी गैजेट्स भी होते हैं।
अंबानी को चुकाना पड़ता है अपनी सिक्योरिटी का बिल
अंबानी को साल 2013 में जेड सिक्योरिटी दी गई थी जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया। जब अंबानी अपने राज्य में होते हैं तो पूरा सुरक्षा घेरा उनके साथ होता है। बाहर जाने पर कुछ कमांडोज उनके साथ चलते हैं और संबंधित राज्य बाकी सुरक्षा के इंतजाम करता है। चौबीसों घंटे मिलने वाली इस सुरक्षा का खर्च मुकेश अंबानी को खुद उठाना पड़ता है। एक अनुमान के मुताबिक, जेड प्लस सिक्योरिटी के लिए मुकेश अंबानी हर महीने करीब 22 हजार डॉलर (लगभग 16 लाख रुपये) का बिल चुकाते हैं। इस खर्च के अलावा सुरक्षाकर्मियों के रहने-खाने की व्यवस्था भी अंबानी को करनी होती है।
एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन भी लेकर चलते हैं मुकेश अंबानी
अंबानी केवल सरकारी सुरक्षा के भरोसे नहीं। उनकी अपनी निजी प्रोटेक्शन भी है। इसमें NSG के रिटायर्ड कर्मचारियों के अलावा सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज के रिटायर्ड जवान भी शामिल हैं। अंबानी की सभी कारें हथियारबंद और बुलेटप्रूफ हैं। वे अपने घर से बिना सुरक्षा घेरे के बाहर नहीं निकलते। पूरा काफिला साथ चलता है।
प्राइवेट हाथों में हैं एंटीलिया की सिक्योरिटी
मुंबई स्थित मुकेश अंबानी का मैंशन ‘एंटीलिया’ दुनिया के सबसे महंगे आशियानों में से एक है। चार लाख स्क्वायर फीट में फैली यह इमारत साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। 27 मंजिला इस इमारत का हर फ्लोर करीब दो मंजिल के बराबर है। इसका डिजाइन ऐसा है कि रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता के भूकंप को आसानी से झेल सकता है। एंटीलिया की सिक्योरिटी प्राइवेट हाथों में है। निजी सुरक्षा गार्ड्स चौबीसों घंटे यहां तैनात रहते हैं। इसके अलावा मुंबई पुलिस की टीम भी मौजूद रहती है।
एंटीलिया में तैनात रहते हैं 600 कर्मचारी
एंटीलिया की छत पर 3 हेलिपैड हैं जो न सिर्फ अंबानी परिवार की सुविधा के लिए हैं, बल्कि किसी इमर्जेंसी के हालात पर फौरन बाहर निकलने के लिए भी। बिल्डिंग में नौ एलिवेटर्स हैं। 27 फ्लोर्स में से छह तो केवल अंबानी परिवार की कारें रखने के लिए हैं। रीक्रिएशन सेंटर है जिसमें जिम, स्पॉ, कई स्विमिंग पूल्स, जकूजी, योगा और डांस स्टूडियो जैसी सुविधाएं हैं। अंबानी परिवार इमारत के टॉप फ्लोर्स में रहता है। 27 मंजिला इमारत में एक गार्डन भी है और पर्यावरण को देखते हुए भी इंतजाम किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एंटीलिया में करीब 600 लोग काम करते हैं जिनमें सिक्योरिटी गार्ड्स के अलावा अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।