अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद सभी से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सभी से, विशेषकर महिलाओं से आज वोट डालने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग किए गए काम के आधार पर मतदान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापस आएगी
नई दिल्ली: दिल्ली में आज विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। दिल्लीवासी सुबह-सुबह अपने घरों से निकलकर वोट देने के लिए पहुंचे हैं। इस बीच एक ऐसा शख्स भी दिखा जो अपनी शादी वाले दिन ही वोट डालने पहुंचा। इस शख्स ने कहा कि शादी तो पांच साल बाद भी हो जाएगी लेकिन वोट ज्यादा जरूरी है। शकरपुर पोलिंग बूथ में वोट देने पहुंचे दूल्हे ने कहा कि उनका पूरा परिवार वोट डालने के बाद ही शादी की रस्में शुरू करेगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता से पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर परिवार के साथ सिविल लाइन्स स्थित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया।
इस बार चुनाव के लिए भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने काफी रोड शो और रैलियां कीं। शाहीन बाग भी चुनावों में एक बड़ा मुद्दा माना गया। अब देखा ये जाएगा कि किस पार्टी को कितनी सफलता मिलती है। जहां आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि वह एक बार फिर जीत हासिल करेगी वहीं भाजपा का कहना है कि वह पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा सीट हासिल करेगी।
अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद सभी से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सभी से, विशेषकर महिलाओं से आज वोट डालने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग किए गए काम के आधार पर मतदान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापस आएगी
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने सुनील यादव को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने इस सीट से रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है। डिप्टी सीएम और पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने भी अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ पांडव नगर के एमसीडी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
Delhi CM Arvind Kejriwal: I appeal to all, specially to the women, to cast their votes today. I am hopeful that people of Delhi will vote on the basis of the work done. I am hopeful that Aam Aadmi Party will come back to power for the third time. #DelhiElections2020 https://t.co/5MfBUVng91 pic.twitter.com/zPSZdgHpsm
— ANI (@ANI) February 8, 2020
इसके पहले, आज राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने मतदान किया। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के रॉकी तुसीद और भाजपा के आर.पी सिंह से है। वहीं, चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली अब बदलाव चाहती है, दिल्ली के लोग शीला दीक्षित वाली दिल्ली को याद कर रहे हैं, जिसकी पहचान बनी थी फ्लाईओवर वाली दिल्ली, मेट्रो वाली दिल्ली, हरी भरी दिल्ली, खुशहाल दिल्ली। अलका लांबा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे।
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल की थीं। भाजपा को केवल 3 सीट मिली थीं, जबकि कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं आई थी। राजधानी में शनिवार सुबह 8 बजे से ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी।
Voting underway in Delhi, visuals from a polling booth in MCD primary school in Shakarpur. A bridegroom also cast his vote with his family. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/KiUvTfhFw6
— ANI (@ANI) February 8, 2020