मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया गया है। उनकी रिपोर्ट या तो आज रात या फिर बुधवार सुबह तक आ जाएगी। सीएम केजरीवाल की रविवार से तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें हल्का बुखार और गले में दर्द की शिकायत है। ये कोरोना वायरस के लक्षण हैं। जिसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया गया है। उनकी रिपोर्ट या तो आज रात या फिर बुधवार सुबह तक आ जाएगी। सीएम केजरीवाल की रविवार से तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें हल्का बुखार और गले में दर्द की शिकायत है। ये कोरोना वायरस के लक्षण हैं। जिसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में केवल दिल्ली वालों का ही इलाज होगा। हालांकि बाद में राज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को उनका ये फैसला पटल दिया। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एलजी साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है। देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है। शायद भगवान की मर्जी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें। हम सबके इलाज का इंतजाम करने की कोशिश करेंगे।’ वहीं अधिकारियों का कहना है कि सीएम केजरीवाल ने रविवार की सुबह एक बैठक में हिस्सा लिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने कोई भी बैठक नहीं की।
सूत्रों के मुताबकि केजरीवाल को डायबिटीज है और जब उन्हें खुद में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो उन्होंने रविवार दोपहर ही अपनी सभी बैठक रद्द कर दीं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल की तबीयत को लेकर कहा था, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल (7 जून से) से हल्का बुखार और गले में दर्द है। जिसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टर की सलाह के बाद उनका कोरोना टेस्ट होगा। हम भगवान से प्रर्थना करते हैं कि वो जल्द स्वस्थ्य होकर काम पर लौटें।’
बता दें राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां सोमवार को 1007 नए मामले सामने आए हैं। जिससे कुल मामले करीब 30 हजार हो गए हैं। वहीं वायरस से अब तक 874 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पूरे देश की बात करें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया, भारत में पिछले 24 घंटों में 9987 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266598 हो गई है। इसमें 129917 सक्रिय मामले, 129215 ठीक / डिस्चार्ज/माइग्रेट और 7466 मौतें शामिल हैं।