अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक दिन के दौरे पर गुजरात पहुंच गए हैं। केजरीवाल एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस गए। वह यहां पर आम आदमी पार्टी को विस्तार करने के लिए नेताओं से मुलाकात करेंगे। यह दूसरा मौका होगा जब केजरीवाल गुजरात पहुंचे हैं । वह इससे पहले फरवरी में सूरत गए थे, जहां स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी उनकी पार्टी मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी। अब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने पर गुजरात आप इकाई के संयोजक गोपाल लटालिया ने कहा कि गुजरात के कोने कोने से एक ही आवाज़ उठ रही है “अब बदलेगा गुजरात !
AAP राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal Ahmedabad पहुँचे।
Airport से सीधा Circuit House गए अरविंद केजरीवाल।
AAP Gujarat संयोजक @Gopal_Italia ने कहा- गुजरात के कोने कोने से एक ही आवाज़ उठ रही है “अब बदलेगा गुजरात !” pic.twitter.com/6fvICGYt4V
— AAP (@AamAadmiParty) June 14, 2021
गुजरात दौरे से एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा कि अब गुजरात बदलेगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया ‘सोमवार को गुजरात आ रहा हूं, जहां प्रदेश के भाइयों एवं बहनों से मुलाकात होगी।’ सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी अगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात में पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।