नई दिल्ली [ TNN ] गाड़ियों के फैंसी, वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन ऑक्शनिंग के आखिरी दिन शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट विभाग 29 वीआईपी नंबर बेचने में कामयाब रहा और इससे विभाग के खाते में 72,40,000 रुपए जमा हुए। इस तरह से ऑक्शनिंग का पहला दौर खत्म हुआ।
जैसी उम्मीद की जा रही थी, सबसे ज्यादा ऊंची बोली सबसे वीआईपी नंबर 0001 के लिए ही लगाई गई। वैसे भी ट्रांसपोर्ट विभाग ने इस नंबर का बेस प्राइज या मिनिमम रिजर्व वैल्यू 5 लाख रुपए तय की थी लेकिन ऑक्शनिंग में यह नंबर 12,50,000 रुपए में बिका। सबसे कम दाम में 8888, 0900 और 0222 नंबर बिके। इन सभी नंबरों के लिए मिनिमम रिजर्व वैल्यू 1 लाख रुपए तय की गई थी और ये तीनों नंबर इतने ही रुपए में बिक सके। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह ऑक्शनिंग का पहला दौर था। अभी लोगों को इस बारे में जानकारी भी कम है।
धीरे-धीरे ऑक्शनिंग में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी और तीसरे राऊंड के बाद ज्यादा लोग इसमें पार्टिसिपेट करने लगेंगे और विभाग को भी ज्यादा आमदनी हो सकेगी। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहले राऊंड की ऑक्शनिंग के लिए 140 वीआईपी नंबरों की लिस्ट उनके न्यूनतम रिजर्व प्राइज के साथ जारी की गई थी। ऑक्शनिंग में हिस्सा लेने के लिए 127 लोगों ने विभाग की वैबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था और उनमें से कुल 41 लोगों ने फाइनल बिडिंग में हिस्सा लेने के लिए बेस प्राइज की राशि के ड्राफ्ट ट्रांसपोर्ट विभाग के पास जमा कराए थे।
हालांकि मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को हुई फाइनल बिडिंग में इनमें से केवल 29 लोगों ने ही हिस्सा लिया और बोली लगाकर 29 वीआईपी नंबर हासिल किए। बिडिंग की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से हुई और इस दौरान किसी तरह की कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई। जो लोग सबसे ज्यादा बोली लगाकर नंबर हासिल करने में सफल रहे, उन सभी के यूनीक एकनॉलेजमेंट नंबर के आधार पर अब ट्रांसपोर्ट विभाग उन लोगों को सेंक्शन लैटर जारी करेगा, जिसके बाद बोली में बताई गई रकम जमा करवा के लोग अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर का रजिस्ट्रेशन हासिल कर सकेंगे।
ऑक्शनिंग का दूसरा राऊंड अब दीपावली के बाद आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन बचे हुए नंबरों को भी फिर से रखा जाएगा, तो पहले राऊंड की ऑक्शनिंग में नहीं बिक सके। महंगे दामों में बिके नंबर और उनके बेस प्राइज रजिस्ट्रेशन नंबर इतने में बिका (बेस प्राइज) 0001 12,50,000 (5 लाख) 0009 8,25,000 (3 लाख) 0007 5,55,000 (3 लाख) 9999 3,20,000 (2 लाख) 0005 3,15,000 (3 लाख) 0006 3,00,000 (3 लाख) 0786 2,10,000 (2 लाख)