दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की वापसी की भविष्यवाणी सारे एग्जिट पोल में की गई है, लेकिन BJP ने जो सर्वे कराया है, उसके मुताबिक बीजेपी दिल्ली में कम-से-कम 38 सीटों पर जीत हासिल करेगी। इस सर्वे के अनुसार आप को 30 से 32 सीटें मिल सकती है। ऐसा भाजपा नेताओं का मानना है।
सवाल उठ रहा है कि बीजेपी के इस आकलन का आधार क्या है? और वह सभी एग्जिट पोल के गलत होने का दम क्यों भर रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उसके दावे के तीन आधार हैं। अंतिम दो घंटों में 17% के करीब वोटिंग, पार्टी का आंतिरक सर्वे और चुनाव खत्म होने के बाद ‘आप’ का चुनाव आयोग पर हमालवर होना। एक बीजेपी नेता ने बताया कि पार्टी ने जो सर्वे कराया है, उसके मुताबिक बीजेपी दिल्ली में कम-से-कम 38 सीटों पर जीत हासिल करेगी। इस सर्वे के अनुसार आप को 30 से 32 सीटें मिल सकती है।
ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail..
मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा..
भाजपा दिल्ली में ४८ सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे..🙏— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 8, 2020
पार्टी नेताओं का आकलन है कि अंतिम दो घंटों में हई 17% वोटिंग को किसी एग्जिट पोल में शामिल नहीं किया गया है। पार्टी नेताओं के तर्क हैं कि जब 6 बजे एग्जिट पोल्स में आंकड़े दिखा दिए गए तो इसका साफ मतलब है कि इसमें दोपहर तक के ही सैंपल शामिल किए गए होंगे, जबकि दिल्ली में अंतिम घंटों में बंपर वोटिंग हुई है।
पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने दो ट्वीट्स करके इस ओर इशारा किया है। उन्होंने लिखा है, ‘तीन फैक्टर्स पर गौर करने की जरूरत है। आखिर के दो घंटे में करीब 17% मतदान, ईवीएम को लेकर आाम आदमी पार्टी का नैरेटिव और तीसरा फैक्टर है एग्जिट पोल के नतीजे।’ उन्होंने सवाल पूछा है कि एग्जिट पोल के अलावा कुछ और होने की संभावना दिख रही है?
3 factors about #DelhiPolls2020 that doesn’t add up …
• 17% vote in last 2 hours
• @AamAadmiParty narrative about EVM disturbance
• exit poll results .
Are we missing something here ..? Are some forces anticipating something other than exit polls …?— B L Santhosh (@blsanthosh) February 9, 2020
गृह मंत्री अमित शाह भी बीजेपी के 70 में से 45 सीटें जीतने का दावा कर चुके हैं तो पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी राजनीतिक पंडितों को चुनौती देने के अंदाज में ऐलान कर चुके हैं कि पार्टी 48 सीटें हासिल कर रही है।
दरअसल चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल्स में जीत के भविष्यवाणी के बाद भी आम आदमी पार्टी जिस तरह से ईवीएम और चुनाव आयोग पर हमलावर है, उससे भी बीजेपी की उम्मीदें बढ़ी हैं। अब देखना होगा की 11 फरवरी को जब ईवीएम खुलेंगे तो किसकी सरकार बनेगी और एग्जिट पोल्स कितने सही साबित होंगे ।