दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव एस एम अली की ओर से जारी आदेश में कहा है कि सभी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को अपने कर्मचारियों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जो छुट्टी पर है, उनको तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा जाए। आदेश के अनुसार, अस्पतालों के निदेशक, एमएस, एमडी, डीन को निर्देश दिया गया है कि वे उनके नियंत्रण में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को आदेश दे की छुट्टी रद्द कर दी गई है और सभी स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में तुरंत रिपोर्ट करें।
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। छुट्टी पर गए कर्मियों को वापस ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से पैदा हो रहे मुश्किल हालात को देखते हुए ये ऑर्डर जारी किया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से एक आदेश जारी कर कहा गया है कि विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों के कर्मचारियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द की जा रही हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव एस एम अली की ओर से जारी आदेश में कहा है कि सभी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को अपने कर्मचारियों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जो छुट्टी पर है, उनको तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा जाए। आदेश के अनुसार, अस्पतालों के निदेशक, एमएस, एमडी, डीन को निर्देश दिया गया है कि वे उनके नियंत्रण में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को आदेश दे की छुट्टी रद्द कर दी गई है और सभी स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में तुरंत रिपोर्ट करें। इसके अलावा किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को बहुत जरूरी होने पर ही छुट्टी दी जाए।
Delhi Government issues order advising Hospitals & Medical Institutions under it to recall their staff that is on leave to report for duty immediately. Leave of any kind to be granted only under most compelling circumstances. #COVID19 pic.twitter.com/6dmESw3mif
— ANI (@ANI) June 20, 2020
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 3000 से अधिक मामले देखने को मिले हैं। साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या राजधानी में 50 हजार के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आए 3137 नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53116 पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में 66 नई मौत दर्ज होने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 2035 हो गया है।