नई दिल्ली: कोरोना के दौरान दवाएं अनधिकृत तरीके से कोविड-19 के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाओं के बड़ी मात्रा में हासिल करने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बार फिर ड्रग कंट्रोल की एक्शन पर सवाल उठाए। सुनवाई के दौरान आज ड्रग कंट्रोलर ने माना कि गौतम गंभीर फाउंडेशन ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स ऐक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन किया। ड्रग कंट्रोलर ने नई इंक्वायरी रिपोर्ट दायर करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में दावा किया।
सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर से सवाल किया कि आपने कुछ डीलर्स और लाइसेंसी होल्डर्स को तो कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए, पर गौतम गंभीर फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई क्यों शुरू नहीं की। ड्रग कंट्रोलर ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वह गौतम गंभीर फाउंडेशन के खिलाफ अनधिकृत तौर पर दवाओं को इतनी बड़ी मात्रा में हासिल करने और जमा करने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली हाई कोर्ट ने साफ किया कि वह ड्रग कंट्रोलर को यह निर्देश देने जा रही है कि जो भी ड्रग एंड कंट्रोलर्स एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करता हुए पाए जाए, उन सभी के खिलाफ वह कार्रवाई करे। कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर से कहा कि आप जांच करें और जो भी उल्लंघन करता हुआ मिला, उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ड्रग कंट्रोलर बाध्य है।
ड्रग कंट्रोलर से हम चाहते हैं कि वह सभी को एक ही नजरिए से देखे और उनमें भेद किए बिना अपना काम करे-जस्टिस जसमीत सिंह ने ड्रग कंट्रोलर से निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की उम्मीद जताते हुए यह बात कही, जो इमरान हुसैन और दूसरे नेताओं का नाम उठने पर अपने बयान में कुछ बदलाव करते हुए दिख रहे थे।
हाई कोर्ट ने कहा कि हमने देखा है कि गंभीर ने इन दवाओं को खरीदने के लिए काफी पैसा खर्च किया, लेकिन आपके अनधिकृत रूप से इतनी बड़ी मात्रा में जमा करने से दूसरों को उस वक्त यह दवा नहीं मिल सकी। आप चैरिटी भी कर रहे हैं तो भी इस तरीके को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा था।
I am a man and all that affects mankind concerns me – Sardar Bhagat Singh!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 3, 2021
इस पूरे मामले में भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आज ट्वीट कर अपना रुख साफ किया। गंभीर ने सरदार भगत सिंह के वाक्य से अपने काम को जस्टिफाइ करने की परोक्ष कोशिश की। भाजपा सांसद ने भगत के सिंह के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं एक आदमी हूं और जो कुछ भी मानव जाति को प्रभावित करता है वह मुझे चिंतित करता है।
पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को क्लीन चिट दिए जाने पर नाराजगी जताई है। हाई कोर्ट ने गंभीर उस बयान पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ऐसा फिर करेंगे। हाई कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर को तलब किया था।