नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच अनबन का पुराना नाता है। एक बार फिर ये दोनों आमने सामने खड़े हैं। शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
केजरीवाल सरकार पर नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप है। आरोप है कि नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी करते हुए शराब की दुकानों के टेंडर दिए गए।
We’d been saying the 2016 situation would return, enquiries by CBI, income tax, ED would be launched to stop us. They are trying all means to hinder our work. They had been after Dy CM Manish Sisodia after our Health Min Satyendar Jain: AAP Leader Saurabh Bharadwaj pic.twitter.com/pdjCrAY6AJ
— ANI (@ANI) July 22, 2022
एलजी ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इसी महीने की शुरुआत में तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल सरकार पर जीएनसीटीडी एक्ट 1991, व्यापार लेनदेन नियम 1993, दिल्ली आबकारी नीति 2009 और दिल्ली आबकारी नियम 2010 के उल्लंघन का आरोप है।