नई दिल्ली- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 13 वार्डों के लिए उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया। इस उपचुनाव में छह लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन ने 2500 सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ स्टेशनों पर तैनात किया है।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 13 वार्डों के लिए उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया। इस उपचुनाव में छह लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जहां त्रिकोणीय मुकाबले में 95 उम्मीदवार मैदान में हैं वहीं आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार एमसीडी के लिए चुनाव लड़ रही है। शहर में वर्ष 2017 में होने वाले निकाय चुनाव से पहले उपचुनाव को राजनीतिक दलों के लिए एक अग्निपरीक्षा माना जा रहा है।
निगम में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का विश्वास जता रहीं हैं, जबकि आप विधानसभा चुनाव की तरह अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। मतदान क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, खासकर उत्तर दिल्ली के क्षेत्रों में जहां दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को अन्य वार्डों के मुकाबले अधिक संवेदनशील माना है।
Delhi MCD Election: Voting underway in 13 wards for MCD bypolls, AAP makes debut, Parties bring in star campaigners, target each other