बाड़मेर – भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने अपने तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान दिल्ली में निवास कर रहे राजस्थानी प्रवासी व्यापारियों और सरकारी कारिंदो से मुलाकात राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाये जा रहे आंदोलन से जोड़ दिल्ली में हुंकार भरी ,
समिति के प्रदेश चन्दन सिंह भाटी ने बताया की मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान राजस्थानी भाषा मान्यता संघारा समिति के दायरे को बढ़ने और भविष्य में दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दिल्ली में राजस्थानी प्रवासियों के सहयोग के लिए संपर्क अभियान के तहत दिल्ली में रह रहे राजस्थानी मूल के व्यापारियों और सरकारी कारिंदो से मुलाक़ात कर उन्हें अभियान से जोड़ा।
उन्होंने बताया की दिल्ली स्थित खारी बावली क्लॉथ मार्किट भगीरथ मार्किट ,जनकपुरी ,पश्चिमी विहार लाजपत नगर ,गांधी नगर ,तिलाल नगर उत्तम नगर सहित कई इलाको में प्रवासी राजस्थानियों के साथ बेठके कर उन्हें भाषा मान्यता संघरश समिति के उद्देश्यों की जानकारी उपलब्ध करने के साथ दिल्ली की इकाई के साथ जोड़ा ,भाटी ने मालानी ब्रदर्स के दिनेश भगत ,राजेंद्र जैन ,भगीरथ मुथा ,कैलाश बोथरा ,मनोज जैन ,कैलाश सिंह राव ,उमेश मांकड़ मेघराज राठी ,सहित कई व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें समिति से जोड़ा ,समिति के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष विजय कुमार जैन द्वारा इसी माह के दूसरे पखवाड़े में मुम्बई से राजस्थानी भद्षा मान्यता जात्रा का आगाज़ किया जा रहा हैं ,इस यात्रा के दिल्ली पहुँचाने पर प्रवासी संघ ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया साथ ही राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए भी हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया ,जल्द दिल्ली में प्रवासी राजस्थानीयों का समिति के बैनर तले सम्मलेन आयोजित करने पर भी चर्चा हुई।