हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस मूव्स और कातिलाना अदाओं की वजह से जानी जाती हैं। उनकी पॉपुलैरिटी बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों से ज्यादा है। उनकी परफॉर्मेंस देखने लाखों लोग आते हैं। लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। दिल्ली पुलिस ने उनपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Delhi Police economic Offences Wing) ने सपना चौधरी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और दूसरों के बीच विश्वास भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा ने एक कंपनी की शिकायत पर सपना चौधरी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना चौधरी पर अग्रीमेंट तोड़ने और एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट्स को चुराने का आरोप लगाया है।मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सपना ने स्टेज शो के लिए पकंज चावला नाम के व्यक्ति की PR कंपनी के साथ एक डील साइन की थी, इसके लिए 4 करोड़ रु. भी एडवांस में लिए थे लेकिन उन्होंने शो में परफार्म नहीं किया। जिसके बाद पकंज चावला एंड कंपनी ने उनके और 6 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में 10 फरवरी को FIR दर्ज करवाई है। आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक सपना और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है, सपना को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
आपको बता दें कि अक्टूबर 2020 में ही सपना एक बेटे की मां बनी हैं, बच्चे के जन्म के बाद ही सपना चौधरी की शादी का खुलासा हुआ था। गौरतलब है कि सपना ने हरियाणवी सिंगर-लेखक और मॉडल वीर साहू के साथ शादी की है। बेटे के जन्म के बाद जब सपना की शादी की बात लोगों के सामने आईं तो लोगों को बड़ा झटका लगा था और वो इसके लिए उन्हें ट्रोल भी करने लगे थे, जिसके बाद सपना चौधरी औऱ उनके पति वीर साहू ने पोस्ट लिखकर ट्रोल्स का मुंहतोड़ जवाब दिया था और कहा था कि किसी को भी उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है।