नई दिल्ली : आईटी मंत्रालय की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पॉर्न वेबसाइटों के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की हैं। इन साइटों पर बलात्कार और गैंगरेप के वीडियो दिख रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेबसाइट पर मौजूद वीडियो में भारतीय नाबालिग लड़कियों के साथ रेप दिखाया गया है। साथ ही वेबसाइट के जरिए इन वीडियो को सर्कुलेट भी किया गया है।
पुलिस उन आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है जिनसे इन वीडियों को अपलोड किया गया था। इन वेबसाइट्स को सरकार की ओर से ब्लॉक कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के साइबर पोर्टल द्वारा मिले संकेत के बाद एक मंत्रालय के सीनियर अधिकारी ने साइबर सेल से संपर्क किया, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस इस व्यापार में संलिप्त लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। ये पाया गया है कि जिस आईपी ऐड्रेस से ये वीडियो अपलोड किए गए हैं, वो मास्कड हैं। हालांकि जांच में पता चला है कि वेबसाइट को भारत से ही ऑपरेट की जा रही हैं। बता दें कि, साल 2015 में आईटी और कम्यूनिकेशन मंत्रालय ने 800 से ज्यादा वेबसाइट की लिस्ट तैयार की थी और उन्हें सेवा बंद करने के लिए आदेश जारी किया था।