नई दिल्ली – राहुल गांधी के ऑफिस आकर उनके बारे में सवाल करने के मामले में कांग्रेस ने राजनीतिक जासूसी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि जिस तरह के अजीब सवाल पुलिसकर्मी ने पूछे थे, उससे साफ होता वह राहुल की जासूसी कर रहा था।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पुलिस ने राहुल गांधी के बारे में कई सवाल किए, जो अजीब थे। उन्होंने कहा, ‘पुलिस अधिकारी ने राहुल गांधी के हुलिए के अलावा उनके पिता का नाम, उनके आने-जाने का वक्त और करीबियों के बारे में जानकारी मांगी थी। उसने कई अजीबो-गरीब सवाल पूछे, जिन्हें पूछने का कोई तुक नहीं था।’
सिंघवी ने कहा कि पूछताछ करने वाले एएसआई का नाम शमशेर सिंह है। उन्होंने कहा, ‘वह एएसआई तिलक मार्ग थाने में नहीं, बल्कि पुलिस हेडक्वॉर्टर में तैनात है। जब पुलिस से यह जानने की कोशिश की गई कि ऐसे सवाल पूछने का क्या मतलब है, तो कोई जवाब नहीं दिया गया।’
अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पुलिस के जरिए राहुल गांधी की जासूसी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा, ‘यह देश का मॉडल नहीं हो सकता, यह गुजरात मॉडल लग रहा है।’
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश में कानून और व्यवस्था को लेकर कई मुद्दे पड़े हैं, लेकिन सरकार इस तरह के कामों में उलझी हुई है। उन्होंने इस घटनाक्रम के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस हम इसकी निंदा करते हैं।