नई दिल्ली : विश्व के भविष्य के लिए तैयार 50 शहरों की सूची में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 44 वें स्थान पर रखा गया है। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डेल ने यह रिपोर्ट बदलते वैश्विक भविष्य में प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिहाज से यह सूची तैयार की है। इस सूची में सान जोस पहले व सान फ्रांसिस्को दूसरे स्थान पर है।
भविष्य के लिए तैयार आर्थिक माडल बड़े और ऊंची वृद्धि वाले महानगर क्षेत्र हैं। ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां लोगों और संगठनों को नए टूल्स तथा विचारों तक पहुंच होती है, जो बेहतर संपर्क, बेहतर आर्थिक प्रदर्शन तथा प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए बेहतर क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। इस सूची में शामिल शहरों का चयन तीन आधार-मानव पूंजी, बुनियादी ढांचा और वाणिज्य के हिसाब से किया गया है।
डेल इंडिया के निदेशक (साल्यूशंस रणनीति और कारोबार विकास, आईओटी, स्मार्ट सिटीज और डिजिटाइजेशन) रविंदर पी सिंह ने कहा, इस सूची में दिल्ली के आने से हम काफी गर्व का अनुभव कर रहे हैं। दिल्ली और केंद्र सरकार के प्रयासों की वजह से इस शहर को बेहतर बनाया जा सका है। -एजेंसी