दिल्ली हिंसा में पुलिस पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख की गिरफ्तार के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वह पिछले कई दिनों से पुलिस की नजर से बचता फिर रहा था, जबकि पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।
हत्या की कोशिश समेत लगी कई धाराएं – एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अजीत कुमार सिंगला ने कहा शाहरुख के ऊपर आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 186 और 353 लगाई गई है। जांच के दौरान अगर आवश्यकता पड़ी तो और धाराएं लगाई जा सकती है। हम ज्यादा से ज्यादा समय तक रिमांड की मांग करेंगे।
Delhi: Shahrukh (in chequered shirt), the man who had opened fire at police during violence in North East Delhi on 24th February brought to old Police Headquarters, ITO. He was arrested by Delhi Police Crime Branch from Uttar Pradesh. pic.twitter.com/Ww3sRThNPo
— ANI (@ANI) March 3, 2020
दिल्ली हिंसा के दौरान कई राउंड फायरिंग करने वाले शाहरुख को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अजित कुमार सिंगला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम शाहरुख के द्वारा फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल जब्त करने की कोशिश कर रहे हैं।
सिंगला ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान शाहरुख ने बताया कि उसने गुस्से में फायरिंग की थी।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि उसके पिता के खिलाफ फेक करेंसी और नशीले पदार्थों की तस्करी का मामाल दर्ज है। पुलिस लगातार जांच में जुटी है।