नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के एक प्रोफेसर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रोफेसर एलेन स्टेनले का शव रेलवे ट्रैक लपर मिला, जबकि उनकी मां का शव घर में पंखे से लटका मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 साल के एलैन स्टेनले सेंट स्टीफेंस कॉलेज के लेक्चरर थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ केरल में आईपीसी की धारा-306 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज था। वहीं उनकी मां के खिलाफ भी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज था। 55 साल की उनकी मां लेसी के खिलाफ केरल में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चल रहा था। दोनों ही अंतरिम जमानत पर थे।
पुलिस की जांच के मुताबिक एलेन ने पांच दिन पहले मां को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था। इसके बाद भी जब मां ने आत्महत्या नहीं की, तो एलेन ने अपनी मां की हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटका दिया। पुलिस को लेसी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने एलेन की तलाश शुरू की। एलेन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। रानीबाग थाने में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई। शनिनार को पुलिस को जानकारी मिली की सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर शव मिला है, जिसके बाद पुलिस फौरन वहां पहुंच गई।
पुलिस को शव के पास से ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन बरामद हुए,जिस की मदद से शव की शिनाख्त की गई। मोबाइल में मौजूद पहले से डायल किए हुए नंबरों पर पुलिस ने कॉल की तब मरने वाले युवक की पहचान हो सकी। वहीं एलेन की मौत की जानकारी जब सेंट स्टीफन के छात्रों को मिली तो वो हैरान हो गए। स्टूडेंट्स के मुताबिक एलेन मिलनसार और मृदुभाषी होने के कारण छात्र-छात्राओं के चहेते थे। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।