भारत में डेल का नया प्रोडक्ट रेंज लांच हुआ। कंपनी ने डेल वेन्यू 8 (7000 सीरीज) टैबलेट को 34,999 रुपये कीमत पर लांच किया है। इस टैबलेट में प्रभावी फीचर्स हैं, हो सकता है कुछ लोगों को इसकी कीमत ज्यादा लगे लेकिन जब इसके फीचर्स पर नजर डालेंगे तो उनकी यह शिकायत दूर हो जाएगी।
एनोडाइज्ड एल्यूमिनियम बॉडी का बना हुआ, डेल वेन्यू काफी हल्का और 6 मिमी की मोटाई के साथ एक्स्ट्रा पोर्टेबल है। इसमें इंटेल एटम जेड3580 प्रोसेसर के साथ इंटेल एचडी पावर वीआर जी6430 ग्राफिक्स यूनिट है। यह टैबलेट 16जीबी और 32 जीबी के वैरिएंट में आया है। इसमें 2 जीबी का डीडीआर3 रैम लगा है।
लांच हुए डेल के रेंज में एक्सपीएस 13 अल्ट्राबुक, वेन्यू8 7000 सीरीज टैबलेट, डेल इंस्पायरॉन 5000 सीरीज पीसी और अलायनवेयर 15 और 17 गेमिंग लैपटॉप्स, डेल एक्सपीएस 13 (दुनिया का सबसे छोटा 13 इंच का लैपटॉप) शामिल है।
एक्सपीएस 13 में क्वाड एचडी डिस्प्ले और 15 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ इंटेल ब्रॉडवेल प्रोसेसर है। 5वें जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर और सॉलिड स्टेट ड्राइव्स पर आधारित इस डिवाइस की कीमत 70,990 रुपये है। वेन्यू8 7000 सीरीज टैबलेट, इंटेल एटमटीएम प्रोसेसर जेड3500 सीरीज पर आधारित है और 6 मिमी मोटाई वाला यह डिवाइस दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है।
इसमें 2560 गुणा 1600 ओएलईडी इंफिनिटी एज टू एज डिस्प्ले है। 8 एमपी के रियर व 2 एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ आने वाले इस डिवाइस में वाई-फाई 802.11 एस और मीराकास्ट के साथ ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टीविटी सपोर्ट है।
इसमें 5,900 एमएएच की बैटरी लगी है। 34,999 रुपये की कीमत से शुरू होने वाला यह नया डेल इंस्पायरॉन 7000 सीरीज भारतीय बाजार में मौजूद 4के डिस्प्ले के उचित कीमत वाले डिवाइसेज में शामिल होगा।