लखनऊ: यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नोटबंदी को लेकर कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान- एक साल पहले नोटबंदी की गई थी, एक साल पहले नोटबंदी की गई थी, कालेधन के खिलाफ सरकार की मुहिम, कालेधन के खिलाफ एक जंग की गई, पीएम के नेतृत्व में ये फैसला लिया गया, 28 साल पहले बेनामी प्रॉपर्टी एक्ट बना, 28 साल बाद मोदी सरकार ने लागू किया, कांग्रेस की सरकार ने कभी लागू नहीं किया, सेबी संदिग्ध लेनदेन की जानकारी देता है।
‘अघोषित आय में 38 फीसदी की वृद्धि हुई’, ‘2 लाख 24 हजार कम्पनियां बंद की गई’, ‘कालाधन छुपाने वालों की जांच चल रही’, परिवर्तन के लिए मोदी सरकार आई, ‘देश की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया’, मजदूर का पैसा सीधे खाते में जा रहा, 10 साल से जीएसटी को लेकर काम चल रहा था, केंद्र ने प्रदेश सरकारों के साथ समन्वय बैठाया, पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी सरकारें साथ आई, कृषि के बाद सबसे ज्यादा कपड़ा उद्योग में रोजगार, जीएसटी में देश की सभी सरकारें एक साथ, जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी आते हैं, दिखावे के लिए राहुल ने 4 हजार निकाला था।
नोटबंदी के दौरान राहुल ने दिखावा किया था, नोटबंदी गांधी परिवार के लिए ट्रेजडी, देश में 55 लाख नए कर दाता बने, देश भर के 1 करोड़ श्रमिक EPF में आ चुके, स्वेक्षा से टैक्स देने वालों की बढ़ोत्तरी, अघोषित आय में 38 प्रतिशत की वृद्धि, गुजरात में विकास के नाम पर चुनाव, 2014 में विकास के नाम पर चुनाव था, अमित शाह जी जनसम्पर्क अभियान में जाते हैं, चुनाव के परिणाम ऐतिहासिक होंगे, कांग्रेस को अपने ही नेता पर भरोसा नहीं, गुजरात के लिए हम नए नहीं हैं, कांग्रेस ने हिमाचल की हार स्वीकार की।
रिपोर्ट @शाश्वत तिवारी