बेंगलुरु- नोटबंदी में जहां पूरा देश कैश की किल्लत से जूझ रहा है वहीं आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु में डिजीटल पेमेंट के माध्यम से कॉलगर्ल्स जिस्म का सौदा कर रही हैं। जी हां पुलिस ने यहां के इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने एक कॉलगर्ल और दलाल को गिरफ्तार किया है। वहीं दो महिलाओं को इस चंगुल से आजाद कराया है। इन्हें नौकरी के नाम पर कोलकाता से बेंगलुरु लाया गया था।
पुलिस ने बताया कि दलाल का नाम नहीम है और वो ही कस्टमर्स लेकर आता था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस ने अपने ही एक जवान को नकली कस्टमर बनाकर भेजा। पुलिस ने बताया कि आरोपी कस्टमर्स से पैसा लेने के लिए स्वाइप मशीन का इस्तेमाल कर रहे थे। आरोपियों ने स्वाइप मशीन किसी अन्य शख्स से हासिल किया, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
जिसने इस गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम देने के लिए अपना स्वाइप मशीन दिया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि हम उन लोगों का भी पता लगा रहे हैं, जिनके क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल इस मशीन में हुआ है। मुमकिन है कि वे भी इस रैकिट के हिस्सा हों। मशीन के साथ पुलिस ने 3 हजार रुपये कैश भी बरामद किए हैं। जिस घर में यह सब हो रहा था, उसके मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।