अमेठी- विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार सहिंता लागू हो चुकी है। तमाम जनपदों में अधिकारी पोस्टर और वो सभी चीजें हटाने में लगे हुये हैं, जिससे किसी भी पार्टी का प्रचार हो सकता है।
जहाँ एक तरफ प्रशासन चुनावों में नियमों और कानूनों का पालन हो सके इसके लिये कमर कस चुका है तो वही दूसरी तरफ कॉग्रेसी गढ़ अमेठी में कॉग्रेसी नेता खुलेआम नियमों को ताक पर रख रहेैं थे। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया।
दरअसल ये मामला मोदी सरकार के द्वारा की गयी नोट बन्दी के विरोध में कॉंग्रेसी नेता द्वारा कल जुलुस निकाल जिलाधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपने को लेकर है जिसमे सड़कों पर कॉंग्रेसी झंडे के साथ कॉंग्रेस पार्टी के नेता एक जुलूस के साथ दिखे थे। उक्त जुलूस में प्रशासन ने पाया कि कांग्रेसियों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है जिसमे प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र व एम.एल.सी. दीपक सिंह समेत कई अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ कोतवाली गौरीगंज में मुकदमा कर लिया।
रिपोर्ट- @राम मिश्रा