नई दिल्ली– नोटबंदी के बाद अब सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। नए नियम के मुताबिक 31 मार्च 2017 के बाद किसी के भी पास 500 और 1000 रुपए के पुरान नोट पाए जाएंगे तो उसे चार साल की सजा दी होगी। केंद्रीय कैबिनेट ने इससे जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा आरबीआई के एक नियम से भी लोगों को राहत मिलेगी।
सरकार ने काला धन रखने वालों की लिस्ट छुपा ली
होगी 4 साल की कैद
नए नियम के मुताबिक अगर किसी के पास 10 से अधिक 500 या 1000 रुपए के नोट पाए जाते हैं तो उसे 4 साल की सजा होगी। इस अध्यादेश के जरिए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की वैधता पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
सरकार का रिमोट कंट्रोल RSS के पास नहीं – मोहन भागवत
कैबिनेट ने दी अध्यादेश को मंजूरी
कैबिनेट ने 31 मार्च 2017 के बाद 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट रखने के वालों के खिलाफ सजा के अलावा जुर्माने का प्रावधान भी किया है। आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य घोषित किया था। साथ ही पोस्ट ऑफिस और बैंक खातों में पुराने नोटों को जमा करवाने की सुविधा थी। 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्ट ऑफिस में पुराने नोट जमा करवाए जा सकते हैं।
सोनम गुप्ता से भी बड़ी बेवफा है सरकार- नेता
31 मार्च तक जमा करिए पुराने नोट
वहीं RBI ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा है कि अब 31 मार्च तक 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट जमा किए जा सकते हैं। RBI के इस नए नियम से तमाम लोगों को राहत मिली है।
मोदी सरकार के इस फैसले से बिपाशा परेशान
लोगों को मिलेगी राहत
इस नियम से सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा साथ ही विदेशों में रहने वाले भारतीय भी अपने पुराने नोट जमा कर सकते हैं। हालांकि इन नोटों को जमा करने से पहले आपको वाजिब बजह बतानी होगी। [एजेंसी]