नई दिल्ली- नोटबंदी के बाद देशभर के कालेधन के नटवरलालों पर इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई और स्थानीय पुलिस की कड़ी नजर है। देशभर में ऐसे कालेधन के कुबेरों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है। इन ताबड़तोड़ छापेमारी के बच खबर आ रही है कि ये छापेमारी POM के कहने पर पड़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर के बाद से ही PMO में हर रोज 15-20 फोन आ रहे हैं और नोटबंदी के बाद अब तक 600 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं। इसके आधार पर PMO से संबंधित विभाग को निर्देश दिए दिए जाते हैं। बताया जा रहा है अबतक 80 फीसदी से ज्यादा छापे PMO के निर्देश पर ही डाले गए हैं और इनमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को 100 फीसदी सफलता भी मिली है।
फ़ोन की घंटी बजते ही काले धन की जानकारी देने वाले से पूरी जानकारी ले ली जाती है और तुरंत ही पीएमओ के अधिकारी इस जानकारी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या प्रवर्तन निदेशालय को दे देते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पीएमओ को मिली सूचना पर की गई कार्रवाई में 100 फिसदी सफलता मिली है।
आपको बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद काले धन वालों का खुलासा करने के लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। इस नंबर पर लोग कालेधन की सूचना देने में जरा भी नहीं हिचक रहे। [एजेंसी]