नई दिल्ली- हिमाचल में कांग्रेस सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर राहुल गांधी ने धर्मशाला रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्विस बैंक ने पीएम मोदी को काला धन रखने वालों के नामों की लिस्ट दे दी है। लेकिन मोदी सरकार ने वो लिस्ट छुपा ली।
मोदी के दोस्तों के पास काला धन : राहुल गांधी
है हिम्मत तो पहले देश में काला धन को बाहर निकालिए
राहुल ने कहा कि इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब हमने ससंद में इस पर सवाल पूछा तो सरकार ने यह माना कि ऐसी लिस्ट भेजी गई है। राहुल ने कहा कि सरकार इस लिस्ट के नामों का खुलासा करे। राहुल ने कहा कि जब भी मैं पीएम मोदी से सवाल पूछता हूं वो मेरा मजाक उड़ाते हैं।
काला धन : विश्व में तीसरे नंबर पर भारत
पीएम मजाक उड़ाते रहें लेकिन मेरे सवालों का जवाब दे दें। राहुल ने कहा कि टोपी हिमाचल की शक्ति का केंद्र है। पीएम मोदी ने हिमाचल की टोपी उतार दी। देश का 60 फीसदी धन 1 फीसदी लोगों के पास है। ये 60 फीसदी पैसा भी सिर्फ 50 परिवारों के पास है। ये वहीं लोग हैं जो पीएम के साथ अमेरिका की यात्राएं करते हैं।