नई दिल्ली- राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को सुपर इमरजेंसी करार दिया। नोटबंदी को लेकर हमलावर विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है। दिल्ली में विपक्ष की साझा कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को सुपर इमरजेंसी करार दिया। ममता ने पीएम पर तीखे हमले करते हुए कहा कि हमारा देश नोटबंदी की वजह से 20 साल पीछे चला गया है। ये आजादी के बाद से सबसे बड़ा स्कैम है। ममता बोलीं कि नोटबंदी की वजह से आपने गरीबों को लूट लिया। मजदूरों को लूट लिया। इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस, टीएमसी समेत 8 विपक्षी दल मौजदू हैं।
>राहुल के पीएम पर हमले
विपक्ष इस फैसले के खिलाफ एकजुट है
नोटबंदी का फैसले का लक्ष्य गरीबों के पैसे के बल पर अमीरों का कर्जा माफ करना
आपके तर्क फेल हो रहे हैं मोदी जी
अगर आपने ब्लैक मनी के खिलाफ किया तो दोबारा ब्लैक मार्केट कहां से शुरू हो गई
पीएम पर बहुत बड़ा आरोप, इस्तीफा देकर मिसाल पेश करें पीएम
इतिहास में पहली बार 6 महीने में भारत के प्रधानमंत्री को किसी ने पैसा दिया
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में हम पीएम के साथ
अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच क्यों नहीं चाहते पीएम
नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, पूरा विपक्ष भ्रष्टाचार की खिलाफत में उनके साथ है
शीला दीक्षित ने कहा कि वो जांच के लिए तैयार हैं तो पीएम क्यों नहीं
वो देश को क्यों नहीं बता रहे हैं कि भ्रष्टाचार के आरोपों की जानकारी क्यों नहीं करा रहे हैं
पीएम बताएं नोटबंदी को लेकर उनका लक्ष्य क्या था
मोदी जी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं
पीएम की बातों में वजन होना चाहिए
लोगों की मुश्किलों का जवाब दें पीएम
30 तारीख आनेवाली है सबकुछ वैसा ही है
नोटबंदी मकसद में फेल
नोटबंदी से कालाधन खत्म नहीं हुआ
> ममता बनर्जी के पीएम पर हमले
संसद को भरोसे में लिए बिना फैसला ले लिया
मोदी विपक्ष को निशाना बना रहे हैं
मोदी जी ने कहा 30 तारीख के बाद हालात बदल जाएंगे
एक दिन में दो विमान हादसे टले
लोगों के बुरे दिन लाने के लिए पीएम को इस्तीफा देना चाहिए
हालात नही सुधरे तो क्या 3 दिन में पीएम इस्तीफा देंगे
नोटबंदी एक मेगा स्कैम है
देश में हालात ठीक नहीं हैं
3 दिन बाद जनता पूछेगी कि क्या पीएम इस्तीफा देंगे
हमारे सारे अधिकार छीन लिए, नोटबंदी कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है
सरकार ने खाना नहीं दिया, जो था वो भी छीन लिया
क्या कर रही है सरकार, यही हैं अच्छे दिन
अमेरिका भी कैशलेस नहीं
देश 20 साल पीछे चला गया है