मध्य प्रदेश में अलीराजपुर के आजाद नगर (भाबरा) में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार देर रात धारा 144 लागू कर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह आजाद नगर क्षेत्र में दो वगरें के बीच विवाद हुआ, पथराव भी हुआ। उसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। देर रात को फिर विवाद और पथराव हुआ। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने निषेधाज्ञा 144 लागू कर दी और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है।
पुलिस अधीक्षक के. कार्तिकेयन ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि निषेधाज्ञा लागू किए जाने के बाद पुलिस बल तैनात है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है। फिलहाल हालात काबू में हैं।
बता दें कि इससे पहले मंदसौर की घटना को मालूम हैं। मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर जिले में पुलिस गोलीबारी में किसानों की मौत की घटना लिए राज्य सरकार ने पूर्व जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ओ. पी. त्रिपाठी और नगर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा को जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया है।